यात्री कारों की बिक्री में अप्रैल में 20 फीसदी की गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| अप्रैल में यात्री कारों की बिक्री में 19.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार, यात्री कारों की बिक्री घरेलू बाजार में गिरकर 160,279 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल 2018 में 200,183 यूनिट की ब्रिकी हुई थी।


यात्री वाहनों के दूसरे उप-खंडों में अप्रैल 2019 में भारत में बेचे जाने वाले उपयोगिता वाहनों की संख्या 6.67 प्रतिशत घटकर 73,854 यूनिट रह गई, जबकि पिछले महीने 13,408 वैन की बिक्री हुई थी, जो 2018 से 30.11 फीसदी कम है।

समग्र रूप से यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 17.07 प्रतिशत घटकर 298,504 यूनिट से 247,541 यूनिट हो गई।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)