यात्री की मौत के लिए उबेर ड्राइवर दोषी करार

  • Follow Newsd Hindi On  

 सिडनी, 26 नवंबर (आईएएनएस)| सिडनी में एक ब्रिटिश यात्री की मौत के मामले में एक उबेर ड्राइवर को सोमवार को दोषी करार दिया गया।

  बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि यात्री 30 वर्षीय सैमुअल थॉमस की साल 2017 में उस वक्त मौत हो गई, जब वह उबेर कैब से गिर पर पड़े और एक बस से टकरा गए।


हर्टफोर्डशायर निवासी थॉमस उस वक्त कार से बाहर निकल रहे थे, जब ड्राइवर नजरूल इस्लाम ने तेजी से गाड़ी बढ़ा दी।

रिपोर्ट में बताया गया कि 32 वर्षीय इस्लाम ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप को गलत बताया लेकिन एक मजिस्ट्रेट ने निर्णय सुनाया कि जब थॉमस गाड़ी से निकल रहे थे, उस वक्त उसने ‘ठीक से ध्यान नहीं रखा।’

मजिस्ट्रेट मैरी रायन ने सिडनी की एक अदालत में कहा, “इस्लाम ने उचित तरीके से यात्री का ध्यान नहीं रखा, जो एक ड्राइवर को जरूर रखना चाहिए।”


इस्लाम को साल 2019 की जनवरी में सजा सुनाई जाएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)