यदि कपिल आप से जुड़ा हो तो उसे दोगुनी सजा दें : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शहर की कानून-व्यवस्था में जो भी व्यक्ति खलल डालता है, उसे दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कपिल गुज्जर आप से जुड़ा है तो उसे दोगुना दंड दें।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के साथ गुर्जर की तस्वीरें हैं। जबकि आप ने इसे भाजपा की गंदी राजनीति बताया है। कपिल गुज्जर ने पहली फरवरी को शाहीन बाग में गोलीबारी की थी।


केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि उसका आप से कोई संबंध है तो उसे दोगुना दंड दें।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह किस पार्टी से है। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यदि उसका आप से कोई संबंध हो तो कानून अगर 10 साल की सजा की बात कहता हो तो उसे 20 साल की सजा दीजिए। राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी आग्रह किया कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए।


आप संयोजक ने कहा, “मैं शाह से कहना चाहता हूं कि सुरक्षा पर राजनीति न करें। जनता को आपके इरादे के बारे में पता है।”

उन्होंने कहा कि गुज्जर किसी भी पार्टी का हो, उसे जेल भेजिए।
 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)