Yearender 2020: किसी ने लगातार खा कर तो किसी ने अपने लंबाई के कारण बनाया इस साल का अनोखा Guinness World Record

  • Follow Newsd Hindi On  
Yearender 2020: किसी ने लगातार खा कर तो किसी ने अपने लंबाई के कारण बनाया इस साल का अनोखा Guinness World Record

कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक स्तर पर लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इस बुरे वक्त में भी कई लोगों ने आपदा को अवसर में बदल दिया। कई लोगों ने इस साल कई तरह के नए-नए रिकॉर्ड्स बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कारा लिया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अनोखे रिकॉर्डस के बारे में बताएंगे।

1.इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है 14 साल के टीनेजर रेन केयु का। रेन चीन के रहने वाले हैं। रेन का रिकॉर्ड यह है कि वो दुनिया के सबसे लंबे टीनेजर हैं। 7 फीट तीन इंच लंबे रेन का नाम अपनी लंबाई के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था। रेन की लंबाई मात्र 3 साल की उम्र में लगभग 5 फीट थी।


2.इसके बाद हैं यूके के बर्मिंघम में रहने वाली ली शटकेवर। इन्होंने 10 जैम डोनट्स महज तीन मिनटों में खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि ली शटकेवर इस चैलेंज के दौरान तभी नए डोनट्स खाना शुरू करती थीं जब वे पुराने डोनट्स को पूरा खा लेती थीं। तय समय से 10 सेकेंड्स पहले ही उन्होंने अपने इस चैलेंज को पूरा कर लिया था।


3.अब बारी है ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग में रहने वाली एथलीट स्टेफनी मिलिंगर की। इन्होंने एल-सीट स्ट्रैडल प्रेस हैंडस्टैंड का नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस एक्सरसाइज को स्टेफनी मिलिंगर ने लगातार 402 बार किया।

4.अब नाम आता है जैला का। जैला एक टैलेंटेड बास्केटबॉल प्लेयर हैं। इन्होंने महज 30 सेकेंड्स में चार बास्केटबॉल के साथ 307 बार जगलिंग की। उनके इस कारनामे की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जा चुका है।

5.इस लिस्ट में अब जिसका नाम है वो एक भारतीय हैं। इनका नाम जोरावर सिंह है। इन्होंने रोलर स्केट्स स्किपिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जोरावर सिंह ने महज 30 सेकंड में रोलर स्केट्स पर 147 स्किप्स के साथ पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है और नए रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि 21 साल के जोरावर पहले हाईस्कूल में एक डिस्कस थ्रोअर हुआ करते थे। लेकिन चोट लगने के उन्होंने खेलना छोड़ दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)