Yes Bank के खाताधारकों के ये रहे 6 सवालों के जवाब, दूर करें अपने मन का वहम

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank cuts 20 thousand jobs in 9 years

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक () से पैसा निकालने पर कुछ पाबंदी लगा दी है। आरबीआई के जरिए दिशा-निर्देश के मुताबिक 6 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकता है। इस खबर को सुनने के बाद जिन लोगों का Yes Bank में खाता है, वह अपने पैसों को लेकर बहुत परेशान हो रहे हैं।

इसके अलावा उनके मन में कुछ आशंका भरे सवाल उठ रहे होंगे। जैसे कि उनके चेक क्या होगा? ज्वाइंट खाते से कितने पैसे निकाल सकते हैं? आदि-आदि इन सभी सवालों का जबाव आपको इस खबर में दिया जा रहे हैं। आप आरबीआई के इन नियमों का आसानी यहां समझ सकते हैं।


1. सवाल- यस बैंक पर रिजर्व बैंक द्वारा लगाया यह प्रतिबंध कब तक का है?

जवाब- भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार Yes BanK पर यह प्रतिबंध 5 मार्च से 3 अप्रैल 2020 तक के लिए है। यानी 3 अप्रैल से पहले कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से अधिकतम 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकता है। यह ​चालू और बचत खाते पर भी लागू होगा।

2. सवाल- इमरजेंसी के वक्त क्या 50 हजार रुपये से ज्यादा निकाले जा सकते हैं?

जवाब- अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो आप 50 हजार रुपये से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। इसमें शादी का खर्च, पढ़ाई और मेडिकल ईलाज जैसी इमरजेंसी शामिल है। हालांकि इसके लिए आपको बैंक जाकर इसका सबूत देना पड़ेगा।

3. सवाल- बैंक पर प्रतिबंध से पहले जारी चेक का क्या होगा?

जवाब- RBI के दिशा-निर्देश के तहत किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन को प्रतिबंध की अंतिम तारीख तक बंद कर दिया गया है। 3 अप्रैल के बाद ही पहले की तरह चेक के जरिए बैंक से कैश निकाला जा सकता है।


4. सवाल- क्या बैंक के डूबने या दिवालिया होने पर हमारे पूरे पैसे सुरक्षित रहेंगे?

जवाब- आरबीआई के दिशा-निर्देश के मुताबिक सभी कमर्शियल और को-ऑपरेटिव बैंक का डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रडिट गारंटी कॉरेपोरेशन( DICGC) से बीमा होता है। इसके तहत ग्राहकों को बैंक के दिवालिया होने पर पांच लाख रुपये पर सुरक्षा मिलती है।

5. सवाल-ज्वाइंट अकांउट खाताधारक क्या अलग-अलग 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं?

जवाबजबाव- रिजर्व बैंक के नियम के मुताबिक अगर किसी एक खाते में दो लोगों का ज्वाइंट खाता है तो उसे अलग-अलग माना जाएगा। अगर किसी एक खाते के साथ किसी अन्य व्यक्ति का अकांउट भी ज्वाइंट है तो इस स्थिति में दोनों खाताधारक अलग-अलग 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं।

6. सवाल- क्या यस बैंक से डिमांड ड्राफ्ट जारी कराने पर 50 हजार रुपये से ज्यादा निकाल सकते हैं?

जवाब- रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार यस बैंक के खाताधारक किसी भी माध्यम से 50 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। चाहे वे डिमांड ड्रफ्ट के जरिए निकाले या कैश इसकी रकम 50 हजार रुपये ये ज्यादा नहीं है। 3 अप्रैल तक ये नियम लागू रहेंगे।


Yes Bank में फंसा है आपका पैसा? घबराएं नहीं, किसी भी बैंक के डूबने पर आपके इतने पैसे रहेंगे सुरक्षित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)