यमन में सऊदी के समर्थन में अमेरिकी सैन्य सहयोग खत्म करने को सीनेट में मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  
पर्थ टेस्ट : आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत, भोजनकाल तक बनाए 66 रन

वाशिंगटन, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट ने सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन में चल रहे युद्ध में सऊदी अरब को सैन्य मदद खत्म करने के पक्ष में गुरुवार को मतदान किया। इस्तांबुल में दो अक्टूबर को सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बीच यह मतदान हुआ है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस बिल के तहत व्हाइट हाउस को यमन से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है। हालांकि, अलकायदा के स्थानीय धड़ों से लड़ रहे अमेरिकी जवानों को इससे छूट दी गई है।


सीनेट में इस बिल के समर्थन में 56 जबकि विरोध में 41 वोट पड़े। हालांकि, इस बिल का कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को इस पर वोटिंग जनवरी तक के लिए टाल दी है।

जनवरी में नई कांग्रेस का गठन होगा।

इसके बाद सीनेट और प्रतिनिधि सभा इसे मंजूरी देंगे और इसे ओवल ऑफिस मंजूरी के लिए भेज देंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)