यमनी सरकार के सुरक्षा बलों और हौथियों के बीच संघर्ष में मारे गए दर्जनों लोग

  • Follow Newsd Hindi On  

सना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। यमनी सरकारी बलों और हौथी विद्रोहियों के बीच हुई झड़पों में दर्जनों लड़ाके मारे गए हैं। इनके बीच चल रहे संघर्ष सरकारी प्रांत मारिब में तेज हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी मारिब जिले के जबाल मुराद जिले में झड़पें हुईं हैं क्योंकि सरकारी बलों ने पहाड़ियों की एक श्रृंखला पर फिर से कब्जा कर लिया है।


इस बीच हौथियों की अल-मसीरा टीवी ने कहा कि सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन यमनी सरकार की सेनाओं का समर्थन करता है। बुधवार को जबाल मुराद जिले की पहाड़ियों में हौथी सेनानियों पर हवाई हमले शुरू किए हैं।

जबाल मुराद जिला यमनी प्रतिद्वंदी बलों और सरकार द्वारा आयोजित प्रांत के पास राजधानी सना से लगभग 170 किमी पूर्व के मोर्चे में से एक है।

बता दें कि यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में घिरा हुआ है, जबसे यहां ईरान समर्थित हौथियों ने कई उत्तरी प्रांतों पर कब्जा कर लिया। साथ ही इसने राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अब्द-रब्बू मंसूर हादी की सरकार को मजबूर कर दिया।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)