योग दिवस समारोह में भाग लेगी एएनसी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| अंडमान एवं निकोबार कमान (एएनसी) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेगी।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कमांडर-इन-चीफ एवं वाइस एडमिरल बिमल वर्मा वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल के कर्मियों और परिवारों के साथ बिर्चगंज, मिन्नी बे और आईएनएस उत्क्रोश एयर स्टेशन पर विभिन्न समूहों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।


दो दिवसीय शिविर में 800 से अधिक कर्मियों और उनके परिवारों के भाग लेने की उम्मीद है।

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, सद्गुरु शुक्रवार को भारतीय नौसेना के फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) पर योग सत्र की अगुवाई करेंगे।

विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्र योग सत्र आयोजित करने के लिए एएनसी के सभी घटकों को प्रशिक्षित करने के लिए मिन्नी बे में 10 से 16 जून तक एक योग शिविर आयोजित किया गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)