योगी कोटा से वापस लाए गए छात्रों से करेंगे बातचीत

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम को कोटा से अपने घरों में वापस लाए गए छात्रों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री इस घातक वायरस से निपटने के लिए निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में छात्रों को बताएंगे।


कोटा से सप्ताह भर पहले राज्य में लाए गए लगभग 7,500 से अधिक छात्र अपने घरों में 14-दिवसीय संगरोध में रखा गया है।

माना जा रहा है कि योगी से छात्रों से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ भी करेंगे।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)