योगी ने गुपकार गैंग पर कांग्रेस को पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 19 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस पर कश्मीर मुद्दे को लेकर निशाना साधा है और कहा कि पार्टी को गुपकार गैंग के साथ संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, गुपकार गैंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और कांग्रेस नेतृत्व को बताना चाहिए कि क्या वह इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं।


उन्होंने कहा, कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय संप्रभुता को लेकर समझौता करती है और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है। पार्टी ने कभी भी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा का समर्थन नहीं किया। अनुच्छेद 370 विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया था।

उन्होंने कहा, वे उसी भाषा में बात कर रहे हैं, जिस भाषा में फ्रस्ट्रेटेड धार्मिक नेता बात कर रहे हैं, जो चाहते हैं कि कश्मीर में अन्य देश मदद करें। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनका भी आधिकारिक पक्ष है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)