योगी ने वनटांगिया समुदाय को दिया परियोजनाओं का तोहफा

  • Follow Newsd Hindi On  

गोरखपुर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और वनों में रहने वाले वनटांगिया समुदाय के लिए 1.32 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रविवार की शाम वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली भी मनाई।

इस समुदाय को औपनिवेशिक शासन के दौरान वनीकरण के चलते पेड़ लगाने के लिए म्यांमार से लाया गया था।


इस मौके पर योगी ने कहा, “वनटांगिया समुदाय अब सही मायने में रोशनी का त्योहार को मना रहा है। आज से दो साल पहले तक, वनटांगिया गांवों में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं, लेकिन आज उनके पास आवास, शौचालय, सड़कें, स्कूल जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं हैं।”

विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा, “विपक्षी दल केवल विभाजनकारी राजनीति में लिप्त हैं और पिछली राज्य सरकारों ने कभी इन परिवारों की देखभाल नहीं की। साल 2017 में भाजपा सरकार के बनने के बाद ही उन्हें उनके अधिकार मिले।”

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उन्होंने 38 वनटांगिया प्रधान गांवों को राजस्व गांव घोषित करने के बाद आवास, शौचालय, स्कूल, स्वच्छ पेयजल, पक्की सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र, पेंशन इत्यादि सुविधाएं उन तक पहुंचाईं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)