योगी ने युवाओं की सामूहिक शक्ति को सराहा

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि देश में युवाओं की सामूहिक शक्ति एक नए भारत का निर्माण करेगी और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को साकार करेगी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा उत्सव में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उत्सव ने अनेकता में एकता की एक बेहतरीन तस्वीर पेश की है। उन्होंने आधुनिक दुनिया में स्वामी विवेकानंद के शिक्षाओं की प्रासंगिकताओं को रेखांकित किया।

उन्होंने हिंदू धर्म व इसकी प्रासंगिकता पर भी बात रखी।


यहां देश के विभिन्न भागों से एकत्र हुए युवाओं को दिए अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से स्थानीय उत्पादों को खरीदने व देशवासियों की मदद करने की अपील की।

देश के युवाओं के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के युवाओं की तरह ही चुनौतियों का सामना करना ही हमारी सरकार की भी नीति है और इसे अनुच्छेद 370 को रद्द करना, सीएए व राम मंदिर जैसे मुद्दों से देखा जा सकता है।

मोदी ने कहा कि देश के युवाओं ने अपने सपनों को देश की जरूरतों से जोड़ा है, इसी वजह से वे नए ऐप बना रहे हैं और विभिन्न समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, नए उपक्रमों की शुरुआत कर रहे हैं, जोखिम उठा रहे हैं और अन्य को रोजगार दे रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)