भूमि पूजन पर योगी आदित्यनाथ बोले- आज का दिन ऐतिहासिक, 5 शताब्दी के बाद संकल्प हुआ पूरा

  • Follow Newsd Hindi On  
Yogi Adityanath said on Bhoomi Poojan Today is a historic day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख दी है। इसीके साथ राम मंदिर का औपचारिक निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी। पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी।

पीएम मोदी अब जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम के संबोधन से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 शताब्दी के बाद आखिरकार ये संकल्प पूरा हो गया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने लोकतांत्रिक तरीके से इसका समाधान निकाला।


यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है। देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण  ही संकल्प आज पूरा हो रहा है।

हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धी हो रही है। इसके यूपी सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से पहले रामायण सर्किट का काम शुरू किया गया, साथ ही अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 135 पूरी दुनिया में सनातन धर्म के प्रति शुभेच्छा का भाव रखने वालों की भावनाओं को पूरा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

सीएम योगी ने पीएम की प्रशंसा में कहा कि भारत की न्यायपालिका और कार्यपालिका के साथ संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है इसका प्रत्यक्ष दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया है। इस लोकतांत्रिक तरीके से इस समस्या का समाधान निकलवाने के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)