Bakrid 2020: बकरीद को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, घर पर ही पढ़नी होगी नमाज

  • Follow Newsd Hindi On  
Yogi government issued guidelines regarding Bakrid 2020

Bakrid 2020: उत्तर प्रदेश सरकार ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रुप से भीड़ इकट्ठा करने की सख्त मनाही है।

यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए पत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का भी ध्यान रखने के लिए बोला गया है। इस पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव  हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।


इसके साथ ही गाइडलाइन में कहा गया, ‘पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे। सोशल मीडिया पर भी भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें।

देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद (Bakrid 2020) का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। यूपी पुलिस (UP Police) की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सभी लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी होगी। बता दें दारुल उलूम और अन्य संगठनों द्वारा बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई थी।

मुस्लिम संगठनों द्वारा सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति मांगी गई थी। पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि छोटी सी छोटी घटना का भी संज्ञान लेकर कार्रवाई हो। पुलिस को इस दौरान विशेष सतर्कता और पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए क्षेत्राधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं।


इसके अलावा ये भी कहा गया है कि कुर्बानी खुले में नहीं होगी, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जाएगी। सभी धर्मगुरुओं से भी अपील की गई है कि वे इस गाइडलाइन के बाबत लोगों को जागरूक किया जाए। गाइडलाइन में कहा गया है कि गैर मुस्लिम स्थलों व क्षेत्रों में कुर्बानी के अवशेष न हों, इसे भी सुनिश्चित किया जाए. ऐसी स्थिति में विवाद उत्पन्न हो सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)