योगी सरकार का PAC जवानों को तोहफा, जल्द मिलेगा प्रमोशन, 896 पुलिसकर्मियों को पीएसी में भेजने का आदेश रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  
Yogi government's gift to PAC jawans, promotions soon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पुलिस और पीएसी बल के शौर्य और काम की तारीफ करते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा 896 नागरिक पुलिसकर्मियों के पदावनत संबंधी जारी आदेश को वापस लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पीएसी और नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के अवसर समानांतर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पीएसी मुख्यालय द्वारा पीएसी एवं नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के अवसर समानान्तर करने के लिए भी अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम के निर्देशानुसार उक्त के सम्बंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पीएसी के जो कार्मिक 29 नवम्बर 2004 के बाद सशस्त्र पुलिस/नागरिक पुलिस में तैनात गिए गए थे, यदि उनका लियन पीएसी में समाप्त कर दिया गया था तथा वह निर्धारित मानक पूरे करते हो, तो उन्हे भी नागरिक पुलिस में संविलीन किया जाएगा।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि भविष्य में पीएसी के किसी कार्मिक को नागरिक पुलिस में नहीं भेजा जाएगा। आपको बता दें सम्बन्धित कर्मियों को पदावनत किए जाने और उसके बाद पीएसी संवर्ग में स्थानान्तरण किए जाने के कारण आने वाली कठिनाईयों को दूर करने एवं कर्मियों के मनोबल को बनाये रखने के दृष्टिगत शासन द्वारा यह फैसला किया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)