घर बैठे आसानी से कर सकते हैं एक से दूसरे पीएफ खाते में पैसों का ट्रांसफर, ये स्टेप्स करें फॉलो

  • Follow Newsd Hindi On  
घर बैठे आसानी से कर सकते हैं एक से दूसरे पीएफ खाते में पैसों का ट्रांसफर, ये स्टेप्स करें फॉलो

कई बार ऐसा होता है कि आप अलग अलग कंपनियों में काम कर चुके होते हैं। इसके वजह से आपके अलग-अलग पीएफ अकाउंट में आपके पैसे जमा हो जाते हैं। अगर आप सारे पैसों को अपने लेटेस्ट अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये चंद मिनटों का खेल है।

पैसों का ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें


-अपने UANऔर पासवर्ड से अपने EPF खाते में लॉग-इन करें

-Online Services टैब में Transfer Request विकल्प पर क्लिक करें

-पिछले EPF खाते की जानकारी (पिछली यूज़र आईडी) दें


-आपको वर्तमान या पिछली कम्पनी या संस्थान से वैरीफिकेशन के लिए ट्रांसफर आवेदन सबमिट करना होगा।

-आवश्यक जगह पर अपनी यूज़र आईडी या UAN प्रदान करें।

-आप ‘Get MID’ विकल्प पर क्लिक करके अपना MID भी जनरेट कर सकते हैं

-अपना MID दर्ज करने के बाद, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए ‘ Get OTP ‘ बटन पर क्लिक करें।

-एक बार OTP मिलने के बाद, इसे दिए गए स्थान में दर्ज करें और ‘SUBMIT‘ बटन पर क्लिक करें।

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिनों के भीतर चुनी गई कम्पनी या संस्थान को PDF फाइल में अपने ऑनलाइन PF ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्ट कॉपी जमा करें।

-कम्पनी या संस्थान डिजिटल रूप से PF ट्रांसफर रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देता है।

-अप्रूवल के बाद, PF को वर्तमान कम्पनी के साथ नए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

-एक ट्रैकिंग आईडी भी जेनरेट होती है, जिसका उपयोग ऑनलाइन आवेदन को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

-कर्मचारी को ट्रांसफर क्लेम फॉर्म (फॉर्म 13) डाउनलोड करना होगा। कुछ मामलों में, कर्मचारी को EPF ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम्पनी को यह फॉर्म जमा करना होगा।

EPF ट्रांसफर के लिए ये दस्तावेज हैं आवश्यक

-री-वाइज़्ड फॉर्म 13

-वैलिड पहचान प्रमाण (पैन, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस)

-UAN

-वर्तमान कम्पनी या संस्थान की जानकारी

-स्टैबलिशमेंट नम्बर

-अकाउंट नम्बर

-सैलरी अकाउंट की जानकारी

-पुराना और वर्तमान PF अकाउंट की जानकारी

-EPF ट्रांसफर के लिए आवश्यक फॉर्म

PF ट्रांसफर के लिए आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

-आप UAN पोर्टल पर एक्टिव हैं

-आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए

-बैंक खाता UAN से लिंक होना चाहिए

UAN के लिए KYC वैरीफाई होनी चाहिए

-दोनों कम्पनी या संस्थान (पिछले और वर्तमान) ने अधिकृत डिजिटल हस्ताक्षर रजिस्टर किए हैं

-दोनों रोजगार (पिछले और वर्तमान) के PF नंबर EPFO डेटाबेस में सेव होने चाहिए।

-PF के ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए UAN की आवश्यकता

-अलग-अलग कम्पनी या संस्थान एक व्यक्ति को अलग-अलग यूज़र आईडी प्रदान करते हैं । UAN या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर उन अलग अलग PF अकाउंट आईडी को आपस में लिंक करते हैं ।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)