दिल्ली: अमित शाह की सभा में CAA का विरोध कर रहे युवक को लोगों ने पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: अमित शाह की सभा में CAA का विरोध कर रहे युवक को लोगों ने पीटा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने ही दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA)का विरोध करने वाले एक युवक को लोगों ने पीट दिया। अमित शाह रविवार को दिल्ली के बाबरपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक सीएए को वापस करने की मांग करने लगा तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अमित शाह ने सिक्योरिटी को उस युवक को सही सलामत वहां से ले जाने का निर्देश दिया। गृहमंत्री ने लोगों से शांत रहने की अपील की।


बाबरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं। दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं। ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है।

सीएए को लेकर विपक्ष पर बरसे शाह

इसके अलावा शाह ने सीएए को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कांग्रेस पार्टी के रुख की कड़ी आलोचना की। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी सीएए को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है। अपने चुनावी अभियान के दौरान शाह ने कहा, ‘ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।’

अमित शाह ने इस सभा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 5 साल पहले केजरीवाल दिल्ली सरकार में आए थे। तब जो वादे किए थे, वो वादे अब ये याद ही नहीं करना चाहते। वादा किया था कि जन लोकपाल लाएंगे। ये अन्ना जी के साथ धरने पर बैठे, उनके आंदोलन की मलाई खा गए, मुख्यमंत्री बन गए और जन लोकपाल की जगह, एक कमजोर लोकपाल ले आए। शाह ने दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पर छिड़ी बहस पर भी टिप्पणी की। शाह ने कहा कि दिल्ली में सप्लाई किया जाने वाला पानी सबसे खराब क्वॉलिटी में शामिल है।


अमित शाह कहें तो सारे अपाइंटमेंट कैंसिल कर उन्हें स्कूल दिखाने ले चलूं : केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)