युवकों ने नशे में मदद के लिए किया पूर्व मंत्री को ट्वीट, टीम भेजी तो मिली 10 बीयर की बोतलें और चखना

  • Follow Newsd Hindi On  
युवकों ने नशे में मदद के लिए किया पूर्व मंत्री को ट्वीट, टीम भेजी तो मिली 10 बीयर की बोतलें और चखना

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी नगर से एक चौकाने वाली खबर आई है। दरअसल, लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भिवाड़ी में रह रहे बिहार के कुछ युवकों ने ट्विटर के जरिए खाने-पीने की व्यस्वस्था के लिए मदद मांगी थी। युवकों का ये ट्वीट किसी तरह बिहार (Bihar) के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के पास पहुंचा तो उन्होंने मदद के लिए गांव में एक टीम भेजी थी। टीम जब वहां पहुंची तो उन्हें युवकों  के पास बीयर की खाली 10 बोतले और चखना मिला। ये सब देखकर टीम हक्की-बक्की रह गई और जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के मुताबिक, मौके पर पहुंची टीम ने जब उन युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि-शर्त लगी थी और मजाक में ट्वीट कर दिया। इसके बाद बिहार के पटना जिला निवासी जीतेश (23) और समस्तीपुर निवासी उमेश कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया गया। वे सांथलका में अपने दोस्त के साथ फ्लैट में रहते हैं और रिलेक्सो चौक पर स्थित एक कंपनी में ऑपरेटर हैं।



बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23 पहुंची

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)