शाहीन बाग: बुर्का पहनकर वीडियो बना रही थीं यूट्यूबर गुंजा कपूर, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस को सौंपा

  • Follow Newsd Hindi On  
शाहीन बाग: बुर्का पहनकर वीडियो बना रही थीं यूट्यूबर गुंजा कपूर, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस को सौंपा

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पिछले 50 दिनों से जारी है। शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर इलाके में माहौल लगातार संवेदनशील बना हुआ है। इसी बीच बुधवार को प्रदर्शन स्थल पर बुर्का पहनकर वीडियो बनाती एक युवती को महिलाओं ने पकड़ लिया। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। बुर्का पहनकर वीडियो बनाती इस युवती का नाम गुंजा कपूर बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गुंजा कपूर एक यूट्यूबर हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समर्थक हैं। ट्विटर पर उनका प्रोफाइल भी है और वह राइट नैरेटिव (right narrative) नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर गुंजा कपूर को फॉलो भी करते हैं। दरअसल, गुंजा कपूर आज जब शाहीन बाग में बुर्का पहनकर वीडियो बना रही थीं तो वहां मौजूद महिलाओं को उन पर शक हुआ। फिर महिलाओं ने पकड़कर उनसे पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।


इस वीडियो में वहां मौजूद महिलाएं यूट्यूबर से पूछती नज़र आ रही हैं कि वह बुर्का पहनकर क्यों आईं और वीडियो क्यों बना रही थीं? इसके अलावा भी महिलाएं उनसे तमाम सवाल कर रही हैं, लेकिन गुंजा वीडियो में कोई जवाब देती नहीं दिख रही हैं।

बता दें कि CAA और NRC के खिलाफ शाहीन बाग में 50 से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में बैठी भीड़ पर पिछले दिनों में दो बार फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा रविवार को भी रास्ता खुलवाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोग पहुंच गए थे जिसके बाद इस इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव किया।


शाहीन बाग आंदोलन के समर्थन में उतरा पंजाब किसान यूनियन, सैंकड़ों किसान दिल्ली के लिए हुए रवाना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)