यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बुधवार से फिर से बैंकिंग सेवा शुरू करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank cuts 20 thousand jobs in 9 years

नई दिल्ली | यस बैंक बुधवार शाम छह बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा।

ट्वीट में यस बैंक ने कहा है कि बुधवार (18 मार्च 2020, 18:00 बजे) से पूर्ण बैंकिंग सेवाएं को फिर से शुरू हो जाएंगी. बैंकिंग सेवाएं शुरू होने के बाद ग्राहक मार्च 19, 2020 से बैंक की 1,132 शाखाओं में से किसी पर भी जाकर कामकाज निपटा सकते हैं


यस बैंक ने कहा है कि ग्राहक अब बैंक की सभी डिजिटल सेवाओं (Digital Services) और प्लेटफार्म (Digital Platform) का भी उपयोग कर सकेंगे. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)