यू2 के कॉन्सर्ट के लिए विशेष रेलगाड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश में आयरिश रॉक बैंड यू2 के पहले कॉन्सर्ट के लिए मुंबई में 15 दिसंबर को एक विशेष चार्टर्ड उपनगरीय रेलगाड़ी चलाने के लिए बुकमायशो ने भारतीय रेलवे के साथ सहभागिता की है। यह बैंड मुंबई में अपने मशहूर ‘यू2 : जोशुआ ट्री टूर’ के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसके तहत साल 1987 में इसी नाम पर आए अल्बम के गानों का प्रदर्शन कर उस दौर का जश्न मनाया जाएगा।

देश में इस रॉक बैंड के पहले कॉन्सर्ट का आयोजन मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में किया जाएगा।


यह विशेष रेलगाड़ी अंधेरी से शुरू होगी और शो में जाने वाले फेरी यात्रियों के लिए पश्चिम, मध्य और हार्बर मार्ग को जोड़ते हुए माहिम और कुर्ला स्टेशन के बीच सीमित स्टॉप के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।

यह रेल सेवा कॉन्सर्ट से पहले एक बार दैनिक मार्ग के अनुसार अपने निर्धारित प्लेटफॉर्म से शुरू होगी और शो खत्म होने के बाद दो स्टॉप के साथ नेरुल से अंधेरी तक वापसी करेगी।

ग्राहक इस विशेष चार्टर रेल सेवा के लिए ‘ट्रैवल पैकेज’ बुकमायशो पर खरीद सकते हैं।


रेल के साथ-साथ बस सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। शहर में और इसके आसपास के क्षेत्रों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले आने और जाने के लिए कई बसें रहेंगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)