यूडीएफ को केरल की सभी 20 सीटों पर जीत का भरोसा

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 13 मई (आईएएनएस)| केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा(यूडीएफ) ने सोमवार को राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर भरोसा जताया।

 यूडीएफ की बैठक के बाद इसके अध्यक्ष और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, “यहां की 20 में से 20 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि हमने यहां राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद उनके पक्ष में मजबूत लहर और पिनरई विजयन के खिलाफ लहर को महसूस किया है।”


चेन्निथला ने कहा कि वह वाम मोर्चा द्वारा मतदाता सूची से लाखों मतदाताओं के नाम हटाने और 56,000 पुलिसकर्मियों के पोस्टल बैलेट के साथ फर्जीवाड़ा करने के बाद भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

उन्होंने कहा, “आज मैंने केरल उच्च न्यायालय में पुलिस बैलेट के साथ किए गए फर्जीवाड़े में हस्तक्षेप करने की मांग की है। वाम मोर्चा ने वाम मोर्चा के यूनियनों से जुड़े अपने अधिकारियों के जरिए लगभग 10 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए। हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) से इस संबंध में जांच करने के लिए कहा है और साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, उन्हें पीठासीन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।”

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा से कन्नूर जिले के धर्मादम के मतदान केंद्र में सीसीटीवी फूटेज की जांच का आग्रह किया है, जहां मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मतदान किया था।


पिछले माह के.के. मणि के निधन के बाद यह यूडीएफ की पहली बैठक थी।

सत्ता संघर्ष की रपटों को खारिज करते हुए, चेन्निथला ने कहा कि कयास बेकार में लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “पार्टी में कोई भी समस्या नहीं है। मीडिया ही इसे उठा रहा है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)