यूएई-भारत के बीच 300 दिरहम में उड़ान का संचालन

  • Follow Newsd Hindi On  

शारजाह, 20 जनवरी (आईएएनएस)। शारजाह विमान वाहक एयर अरबिया भारत के लिए सभी लागतों के साथ एक तरफ से केवल 300 दिरहम (5,962.85 रुपया) में उड़ान की पेशकश कर रहा है।

खलीज टाइम्स ने कहा कि रियायती किराये की घोषणा ऐसे समय की गई है, जब यूएई के यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में उछाल आने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।


एयरलाइन ने हाल ही में शारजाह से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक मुफ्त वैश्विक कोविड-19 कवर की घोषणा की है।

यह कवर स्वचालित रूप से बुकिंग के साथ शामिल है और यात्रियों से अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।

इसमें प्रस्थान के बाद से 31 दिनों तक मेडिकल खर्चा और क्वारंटीन लागत भी शामिल है।


यात्री 06-5580000 पर कॉल करके या इसके वेबसाइट पर जाकर रियायती किराए का लाभ उठा सकते हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)