यूएई में 20 लाख से अधिक लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन खुराक

  • Follow Newsd Hindi On  

अबु धाबी, 20 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अब तक कोरोनावायरस वैक्सीन की 20 लाख से अधिक खुराक दे दी गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

सऊदी राज-पत्र में मंगलवार को बताया गया कि मंत्रालय के अनुसार, चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के हिस्से के रूप में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 93,846 खुराकें प्रशासित की गई हैं।


इससे देश की कुल 21 फीसदी आबादी कवर करते हुए अब तक की गई कुल 20,65,367 खुराक प्राप्त हुई हैं।

यह समाज के सभी सदस्यों को कोविड -19 वैक्सीन प्रदान करने की मंत्रालय की योजना के अनुरूप है और टीकाकरण के परिणामस्वरूप प्राप्त प्रतिरक्षा तक पहुंचने के प्रयास हैं, जो मामलों की संख्या को कम करने और वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)