यूएई में दैनिक मामलों की संख्या 200 पार

  • Follow Newsd Hindi On  

रियाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब में महीने बाद दैनिक कोरोनोवायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर लिया है, यहां इससे पहले पिछले महीने में 226 संक्रमित लोगों की सूचना मिली थी।

यहां नियमित रूप से 200 से कम दैनिक मामले पाए जा रहे थे, सऊदी राज पत्र ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल 7 दिसंबर को 209 मामले दर्ज किए गए थे।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 6 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,335 हो गई है।

देश में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 365,325 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि यहां इस दौरान कोरोनावायरस से 156 लोग ठीक हो गए, जिससे घातक वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,57,004 पहुंच गई है।


यहां कोरोना के नए मामलों में गिरावट होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 1,986 हो गई, जिनमें से 327 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)