यूएई ने आर्थिक परियोजनाओं के लिए पाकिस्तान को 20 करोड़ डॉलर की सहायता दी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान की अपनी दिन भर की यात्रा के दौरान अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने दक्षिण एशियाई देश के लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर की सहायता दी। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचने के बाद क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्यापक वार्ता की। यह वार्ता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों केंद्रित रही।

यात्रा के समापन पर शेख मोहम्मद बिन जायद ने खलीफा फंड फॉर एंटरप्राइज डेवलपमेंट को 20 करोड़ डॉलर की सहायता आवंटित करने का निर्देश दिया। क्राउन प्रिंस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं।


शेख मोहम्मद बिन जायद, पाकिस्तान की 2020 में यात्रा करने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं।

इस यात्रा को कुआलालंपुर इस्लामिक समिट के मद्देनजर खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पाकिस्तान ने मुस्लिम दुनिया में निष्पक्षता व तटस्थता बनाए रखने की बात करते हुए अंतिम क्षणों में इस समिट से खुद को अलग कर लिया था। माना जाता है कि ऐसा उसने सऊदी अरब और यूएई के कहने पर किया जो इस सम्मेलन के खिलाफ थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)