यूएई ने जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

  • Follow Newsd Hindi On  
कश्मीर पर भारत का कदम संविधान के दायरे में : रूस

आबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर का दौरा स्थगित करने तथा वहां मौजूद नागरिकों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यूएई के विदेश मामले और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (एमओएफएआईसी) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मंत्रालय अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर राज्य का दौरा स्थगित करने की सलाह देता है और जो इस समय वहां मौजूद हैं, उनसे स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता है।”


भारत सरकार द्वारा सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू एवं कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद यह कदम उठाया गया है।

इसके तहत जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होगी।

इस दौरान जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भी अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)