यूएई ने विश्व शक्तियों से की खाड़ी जहाज मार्ग सुरक्षा की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

 दुबई, 16 जून (आईएएनएस)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पिछले सप्ताह प्रमुख शिपिंग चैनल में दो टैंकरों पर हुए हमलों के बाद ओमान की खाड़ी में सुरक्षित समुद्री यातायात और ऊर्जा आपूर्ति में मदद करने के लिए विश्व शक्तियों से अपील की है। मीडिया को यह जानकारी रविवार को दी गई।

 खलीज टाइम्स के मुताबिक, शनिवार को बुल्गारिया के एक शिखर सम्मेलन में यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अंतराष्ट्रीय नौपरिवहन और ऊर्जा की पहुंच के लिए सहयोग करना चाहिए।”


13 जून को दो तेल टैंकरों, शिपिंग कंपनी फ्रंटलाइन लिमिटेड के स्वामित्व वाले फ्रंट अल्टेयर और पनामा के कोकुका करेजस को ओमान की खाड़ी में अज्ञात हमलावरों द्वारा निशाना बनाया गया।

11 रूसी नागरिकों सहित 44 सदस्यों वाले टैंकरों के चालक दल को ईरानी बंदरगाह शहर जस्क में स्थानांतरित किया गया था।

अमेरिका ने हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।


मंत्री ने मई में यूएई के तट पर चार वाणिज्यिक जहाजों पर एक समान हमले के बारे में कहा कि यह ‘स्टेट स्पॉन्सर’ शामिल था, लेकिन किसी विशेष देश का नाम नहीं था।

शेख अब्दुल्ला ने कहा, “हमने देश का नाम नहीं लिया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अपने दोस्तों और भागीदारों के मिलकर आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए काम कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम एक जटिल क्षेत्र में हैं, जिसमें कई संसाधन हैं, चाहे गैस हो या तेल हो, जो दुनिया के लिए आवश्यक हैं। हम चाहते हैं कि उक्त संसाधनों का प्रवाह सुरक्षित रहे, और वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमें अपनी सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए। हमें अपने लोगों और अपनी अर्थव्यवस्थाओं की सुरक्षा जरूर करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में करीब 184 तेल टैंकर और जहाज थे, जहां पिछले महीने पहला हमला हुआ था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)