यूएई से होकर सऊदी, कुवैत की यात्रा न करें भारतीय

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अबू धाबी में भारत के दूतावास ने भारतीयों को संयुक्त अरब अमीरात से होकर सऊदी अरब और कुवैत की यात्रा न करने की सलाह दी है। ऐसा इन दोनों देशो में यूएई से आने वाले यात्रियों को लेकर लगाए गए कोविड प्रतिबधों के कारण किया गया है।

सोमवार को दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा कि भारत से बाहर की यात्रा पर निकलने से पहले अपने गंतव्य देश में कोविड संबंधी नए यात्रा दिशा-निर्देशों के बारे में जान लें। साथ ही नागरिकों को आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा और खाने की चीजें साथ रखने का सुझाव भी दिया गया है।


दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों को भी सलाह दी है जो पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात में हैं और वहां से सऊदी अरब या कुवैत जाने वाले हैं। इन यात्रियों को घर वापस लौटने और बाद में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने पर ही यात्रा करने के लिए कहा गया है। यह एडवाइजरी तब जारी की गई है जब भारतीय दूतावास को सऊदी अरब और कुवैत जाने वाले कई भारतीयों के यूएई में फंसे होने की जानकारी मिली थी।

दूतावास के एक अधिकारी ने खलीज टाइम्स को बताया कि दिसंबर 2020 से ही कम से कम 600 भारतीय यूएई में फंसे हुए हैं। वे सऊदी अरब या कुवैत की यात्रा करना चाहते थे।

अधिकारी ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रोटोकॉल में तेजी से बदलाव होने के चलते मिशन सऊदी अरब और कुवैत जाने के लिए यूएई का उपयोग न करने की सलाह देता है। ताकि वे यूएई में न फंसे।


इससे पहले इन यात्रियों को मिशन ने केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर (केएमसीसी) और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था कराई थी। लेकिन अब अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ऐसी सुविधाएं फिर से उपलब्ध नहीं कराईं जाएंगी।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)