यूएस गल्फ कोस्ट पर श्रेणी 2 तूफान डेल्टा ने दी दस्तक

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूएस गल्फ कोस्ट पर श्रेणी 2 तूफान डेल्टा ने 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दस्तक दे दी है। तूफान के कारण लुइसियाना और टेक्सास में सैकड़ों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। यह जानकारी नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनएचसी ने अपने पूवार्नुमान में कहा कि डेल्टा ने शुक्रवार रात को दस्तक देने के बाद अपनी तीव्रता खो दी।


इससे पहले शुक्रवार को डेल्टा ने बैटन रूज, डेन्हम स्प्रिंग्स और जाचरी की राजधानी में 23 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए लेक चार्ल्स शहर में चेतावनी जारी की गई थी।

शहर के मेयर निक हंटर ने सीएनएन को बताया, “यह गंभीर है।”


ट्रैकिंग वेबसाइट पॉवरआउटेज के अनुसार, करीब 453,000 से अधिक घरों और व्यावसायिक संस्थानों में बिजली कटी थी।

लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्डस ने शुक्रवार दोपहर के न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि डेल्टा से अपेक्षित नुकसान की निगरानी के लिए हजारों नेशनल गार्ड सैनिकों, कार्यकर्ताओं और अन्य आपातकालीन कर्मचारियों को तैयार किया गया है।

डेल्टा अमेरिका में दस्तक देने वाला 10वां नामित तूफान है।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)