यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का पांचवां चरण 18 जनवरी को गुरुग्राम में

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 17 जनवरी (आईएएनएस)| यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर एक बार फिर गुरुग्राम लौट रहा है। 18 जनवरी को क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में इस टूर का पांचवां लेग आयोजित किया जाएगा। इस टूर का पहला लेग इसी गोल्फ कोर्स पर आयोजित हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में युवा गोल्फरों ने हिस्सा लिया था। अब एक बार फिर देश भर के प्रतिभाशाली गोल्फ गुरुग्राम में जमा हो रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर के बाद इस टूर का आयोजन कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद में हुआ। यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का मकसद विशेष रूप से तैयार किए गए टूर्नामेंट स्ट्रक्चर के साथ भारत में जूनियर गोल्फ को प्रोमोट करना है।


यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का यह पहला संस्करण है। इसके तहत छह शहरों में आठ टूर्नामेंट्स का आयोजन होना है। दिल्ली एनसीआर में तीन टूर्नामेंट होने हैं। इसके अलावा कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़ और पुणे में टूर्नामेंट होना है।

पांचवें लेग में कोलकाता, पुणे, मेरठ और मोहाली से प्रतिभाशाली गोल्फ गुरुग्राम पहुंच चुके हैं। इनमें से तीन बच्चे लंदन, रिचमंड (अमेरिका) और जॉन क्रीक (अमेरिका) से हैं।

यूएस किड्स गोल्फ यूथ गोल्फ के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी संगठन है। यह युवा खिलाड़ियों को गोल्फ का लुत्फ उठाने में मदद करता है। इस क्रम में यह युवा गोल्फ खिलाड़ियों को अच्छे उपकरण प्रदान करता है और अलग तरह से तैयार टूर्नामेंटों का आयोजन करता है।


इसमें युवा गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ के बार में नई जानकारियां और कोचिंग मुहैया कराता है। बीते 20 साल से यूएस किड्स गोल्फ जूनियर गोल्फ विकास कार्यक्रम में अग्रणी रहा है और अपनी अलग-अलग इकाइयों के माध्यम से दुनिया भर में 10 लाख से अधिक युवा गोल्फरों तक पहुंच रखता है।

ये टूर्नामेंट दो वर्गो-लड़कों और लड़कियों के वर्ग में आयोजित किए जा रहे हैंस्, लड़कों के वर्ग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की आयु छह से 18 साल तक होगी जबकि लड़कियों के वर्ग में सात से 18 साल तक होगी।

यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर में रैंकिंग प्वाइंट भी रखे गए हैं। आठ में से चार इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले जूनियर गोल्फर यूएस किड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप, यूएस किड्स यूरोपीयन चैम्पियनशिप्स और यूएस किड्स टीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे।

यूएस किड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप और यूएस किड्स टीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप हर साल पाइनहर्स्ट में होते हैं, जहां पीजीए चैम्पियनशिप, रायडर कप और यूएस ओपन जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स का आयोजन होता है।

यूएस किड्स यूरोपीयन चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन स्कॉटलैंड के ईस्ट लोथियान के बेहतरीन कोर्सेस, जैसे कि लॉग्नीड्राई गोल्फ कोर्स, रॉयल मुसेलबर्ग गोल्फ कोर्स और ग्लेन गोल्फ कोर्स पर होगा। 15 से 18 साल के आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के टूर्नामेंट द रेनेसां क्लब पर होगा, जहां 2019 स्कॉटिश ओपन और लेडीज स्कॉटिश ओपन 2019 खेले जाने हैं।

यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर के तहत तीन लेग का आयोजन ग्रुरुग्राम में होना है और इसके अलावा यह टूर्नामेंट कोलकाता के टालीगंज गोल्फ क्लब, बेंगलुरू के इगेल्टन गोल्फ रेजार्ट, हैदराबाद के बोल्डर हिल्स गोल्फ एंड कंट्री क्लब, चंडीगढ़ के चंडीगढ़ गोल्फ क्लब और पुणे के पूना क्लब गोल्फ कोर्स में होगा।

यूएस किड्स गोल्फ इंडिया के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा “हम भारत में जूनियर गोल्फरों से मिल रहे रेस्पांस से अभिभूत हैं। हमें इस बात की खुशी है कि बच्चे और खासकर उनके परिजन इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा विजन इस खेल को देश में लोकप्रिय बनाना है और हमें इसमें सफलता मिलती दिख रही है। हम इस खेल को भारत में क्रिकेट जैसी लोकप्रियता दिलाना चाहते हैं”

यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर 2019-20 संस्करण के तहत एक साल लम्बा टूर होगा। इसके तहत जोनल और रीजनल टूर्नामेंट्स होंगे और फिर एक नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)