युगांडा : ग्रेनेड हादसे में 4 बच्चों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कंपाला, 18 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिमी युगांडाई जिला अदजुमानी में स्थित शरणार्थी शिविर माजी द्वितीय में मंगलवार को हुए एक ग्रेनेड धमाके में चार बच्चों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की स्थानीय पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि बच्चों को झाड़ियों में से यह विस्फोटक मिला, जिसे ये अपने साथ घर ले गए, जहां दूसरे बच्चों की भी इस पर नजर पड़ी।


बयान में कहा गया, धमाका उस वक्त हुआ जब ये बच्चे पंगा (एक लंबी छूरी) से ग्रेनेड को काटने का प्रयास कर रहे थे। धमाके में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें जल्दी ही पास के एक हेल्थ सेंटर में ले जाया गया, जहां एक बच्चे की तभी मौत हो गई और पांच अन्यों को आगे के उपचार के लिए अदजुमानी हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया।

यूनाइटेड नेशंस रिफ्यूजी एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, माजी द्वितीय शरणार्थी शिविर में पड़ोसी क्षेत्र दक्षिणी सूडान से 17,000 से भी अधिक शरणार्थी रहते हैं।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)