यूगांडा को अप्रैल में मिलेगी कोविड-19 की वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

कंपाला, 30 जनवरी (आईएएनएस)। यूगांडा की सरकार ने कहा है कि देश को कोविड-19 की वैक्सीन अप्रैल या मई के महीने से मिलेगी।

शुक्रवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूगांडा मीडिया सेंटर द्वारा जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि देश को वैक्सीन के लिए 16.4 करोड़ डॉलर चुकाने होंगे और इससे 90 लाख लोग लाभान्वित होंगे।


टीकाकरण में उन लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें संक्रमण का खतरा सर्वाधिक है जैसे कि बुजुर्ग, स्वास्थ्य कर्मी, गंभीर बीमारी से पीड़ित कोई व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता इत्यादि।

हालांकि इस विषय पर अभी बातचीत चल रही है कि क्या निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत यात्रियों को वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी या नहीं और ऐसे लोग जो प्राथमिकता सूची में भले ही नहीं हैं, लेकिन वैक्सीन खरीद पाने में सक्षम हैं, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी या नहीं।

गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में आपातकालीन इस्तेमाल की सूची के तहत पांच वैक्सीन हैं, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी है। ये वैक्सीन हैं : मॉडर्ना, फाइजर (अमेरिका), एस्ट्राजेनेका (ब्रिटेन), स्पुतनिक (रूस) और साइनोवैक (चीन)।


–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)