यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स सौंप सकता है ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

कीव, 8 फरवरी (आईएएनएस)| यूक्रेन में ईरानी राजदूत मैनूचेहर मोरादी ने कहा है कि ईरान अगर मार गिराए गए यूक्रेनी यात्री विमान के ब्लैक बॉक्स से सही जानकारी नहीं जुटा पाता है तो वह ब्लैक बॉक्स को यूक्रेन या किसी अन्य देश को सौंप सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूक्रिनफॉर्म के हवाले से बताया कि शुक्रवार को कीव के ईरानी दूतावास में हुए एक फोरम के दौरान राजनयिक ने यह टिप्पणी की।

मोरादी ने कहा कि अन्य देशों को त्रासदी की व्यापक जांच के परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए, जो ईरान के नेतृत्व में हो रही है, जहां त्रासदी हुई, और जो अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित है।


यूक्रेन के प्रॉसीक्यूटर जनरल रुसलान रिआबोशाप्का ने पहले कहा था कि कीव तेहरान के पास मार गिराए गए विमान के ब्लैक बॉक्स से सही से जानकारी हासिल करने के लिए ईरानी, फ्रांसीसी और कनाडाई विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के लिए तैयार है, लेकिन जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया यूक्रेन में होनी चाहिए।

यूक्रेनी बोइंग-737, जिसने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी, उड़ान भरने के थोड़े समय बाद ही आठ जनवरी को गलती से ईरानी सैनिकों द्वारा तेहरान के पास मार गिराया गया था, कुल मिलाकर 167 यात्री और नौ चालक दल के सदस्य मारे गए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)