यूपी में जंगली सूअर के हमले से किसान की मौत, पत्नी घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

शाहजहांपुर, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के महादुर्ग गांव में मंगलवार को जंगली सूअर के हमले में एक किसान की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय गोवर्धन के रूप में हुई।


गोवर्धन और उनकी पत्नी मुल्ली देवी जब शाम को अपने खेत जा रहे थे, उन पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया।

उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक जंगली सूअर जंगल के इलाके में गायब हो गया।

दंपती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पति ने दम तोड़ दिया।


ग्राम प्रधान हरि राम वर्मा ने कहा, “यह एक सप्ताह के भीतर जंगली सूअर का दूसरा हमला है। हमने वन विभाग से कहा है कि वो हमें जंगली सूअर से बचाए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

अनुविभागीय अधिकारी (वन) एम.एन. सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

स्थानीय किसानों ने कहा कि जंगली सूअर और नीले बैल की आबादी क्षेत्र में खतरनाक रूप से बढ़ गई थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)