यूपी में रेल रोको आंदोलन का असर नहीं, सुबह से पुलिस रही तैनात

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 18 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश में केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों द्वारा किए गए रेल रोको आह्वान का असर उत्तर प्रदेश में नगण्य रहा।

मेरठ, बलिया, प्रयागराज, मथुरा, बहराइच, बिजनौर, अमेठी और अलीगढ़ में ट्रेनों को रोकने के लिए किसानों ने प्रयास किए, लेकिन उनके प्रयासों को सतर्क पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया।


खबरों के मुताबिक, किसान मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और पटरियों पर चादर बिछा दी। उन्होंने वहां कुछ देर तक हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटा दिया।

प्रयागराज में, किसानों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से रोका गया। उन्होंने बाहर सड़क पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बाद में एक जुलूस निकाला गया, जिसमें मांग की गई कि खेत कानूनों को निरस्त किया जाए।

बलिया में, किसानों को रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन के बाद रोक दिया गया।


गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल रोको आह्वान का कोई असर नहीं हुआ।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)