यूपी : पत्रकार को ट्वीट के लिए मिली पुलिस की चेतावनी

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित अंतिम फैसले से पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ‘अमेठी पुलिस’ के ट्विटर हैंडल के माध्यम से राणा अय्यूब को कड़ी चेतावनी दी है। इस चेतावनी में उन्हें कहा गया, “आपने एक राजनीतिक टिप्पणी की है। इसे तुरंत हटाए, नहीं तो अमेठी पुलिस की ओर से आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

दरअसल, अय्यूब ने शुक्रवार को मुसलमानों को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया था और अपने इस ट्वीट में उन्होंने ‘अन्य’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।


उनका यह ट्वीट कही न कही उकसाने वाला था क्योंकि उन्होंने इसमें कहा था, “उम्मीद करती हूं कि कल मेरा देश मुझे निराश नहीं करेगा।”

उनके इस ट्वीट को 1,464 बार और अमेठी पुलिस के ट्वीट को 2,260 बार रीट्वीट किया गया।

राणा अय्यूब एक जानी-मानीं पत्रकार हैं जो विभिन्न विदेशी प्रकाशनों के लिए काम करती हैं। अतीत में भी उन्हें कई बार उनके कामों की वजह से ट्रोल किया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)