यूपी सीएम हेल्पलाइन सीधे किसानों से संवाद करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय अब लाखों किसानों तक सीधे पहुंचेगा और उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करेगा।

अधिकारी हेल्पलाइन नंबर 1076 के जरिए उन किसानों से संपर्क करेंगे, जिन्होंने हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराई हैं।


सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, हेल्पलाइन सीधे किसानों से संपर्क करना शुरू करेगी, उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगी, जिसमें नई एमएसपी भी शामिल है।

हेल्पलाइन के कामकाज की निगरानी करने वाले मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “अब तक, सीएम कार्यालय की हेल्पलाइन कोविड-19 रोगियों के केटरिंग के लिए रही है, लेकिन अब से यह हेल्पलाइन किसानों तक पहुंचेगी।”

हेल्पलाइन किसानों को नई एमएसपी के बारे में बताएगी, जो सरकार द्वारा उनकी सुविधा के लिए खरीद केंद्रों के लिए गठित किए गए हैं।


यह विचार नए कृषि कानूनों के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने और सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विपक्ष के अभियान को नाकाम करना है।

इसके अलावा, अगर किसान किसी भी स्तर पर किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो वे अपनी शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार ने धान पर एमएसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)