यूरेनियम संवर्धन शुद्धता बढ़ाएगा ईरान : अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 7 जुलाई (आईएएनएस)| ईरान ने रविवार को 2015 के लैंडमार्क न्यूक्लियर डील की सीमा से अधिक अपने संवर्धित यूरेनियम की शुद्धता बढ़ाने की घोषणा की। ईरान की सरकार के प्रवक्ता अलीह रबी ने टेलीविजन पर एक बयान में कहा, “आज हम यूरेनियम संर्वधन 3.67 फीसदी से अधिक बढ़ाना शुरू करेंगे और इसकी शुद्धता का स्तर हमारी जरूरतों पर निर्भर करेगा। यह आधिकारिक तौर पर होगा।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एटॉमिक इनर्जी ऑर्गेनाइजेंशन ऑफ ईरान (एईओआई) के प्रवक्ता बहरोज कमालवंडी ने भी रविवार को यूरेनियम संवर्धन शुद्धता में वृद्धि की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यूरेनियम संर्वधन की शुद्धता के मौजूदा स्तर 3.67 फीसदी में वृद्धि ईरान के बिजली संयंत्रों के लिए आवश्यक ईंधन की जरूरत के अनुसार किया जाएगा।


ईरान को अपने बशर न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए पांच फीसदी यूरेनियम सवंर्धन की जरूरत है और तेहरान रिसर्च रिएक्टर के लिए 20 फीसदी संवर्धन की आवश्यकता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)