यूरो क्वालीफायर्स : नीदरलैंड्स ने एस्टोनिया को 4-0 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

तालिन (एस्टोनिया), 10 सितम्बर (आईएएनएस)| नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार रात यहां यूरो 2020 क्वालीफायर्स के मैच में एस्टोनिया को 4-0 से हराया। ग्रुप-सी में इस जीत के बाद नीदरलैंड्स की टीम नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। एस्टोनिया आखिरी पायदान पर मौजूद है, वह एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एस्टोनिया के खिलाफ रायन बेबल ने दो गोल दागे। पहला गोल उन्होंने मैच के 17वें मिनट में किया और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।


पहले हाफ में नीदरलैंड्स और कोई गोल नहीं कर सकी, लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से उनके नाम रहा।

बेबल ने 47वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके नीदरलैंड्स की बढ़त को दोगुना कर दिया।

इसके बाद, एस्टोनिया मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो गई। 76वें मिनट में मेमफिस डिपाए ने मौके को भुनाते हुए गोल किया और स्कोर 3-0 कर दिया।


मैच का आखिरी गोल जीजी वाइनाल्डन ने 87वें मिनट में किया। 10 अक्टूबर को नीदरलैंड्स का सामना नॉर्थन आयरलैंड से होगा जबकि एस्टोनिया की टीम बेलारूस से भिड़ेगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)