यूरोपा लीग : वुल्व्स ने क्रूसेडर्स को 4-1 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

बेल्फास्ट (आयरलैंड), 2 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स ने यूरोपा लीग के दूसरे क्वालीफाइंग राउंड में आयरलैंड के क्लब क्रूसेडर्स को 6-1 के कुल योग के साथ मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। बीबीसी के अनुसार, वुल्व्स के नाम से प्रसिद्ध टीम ने गुरुवार रात यहां दूसरे राउंड के दूसरे लेग में शानदार प्रदर्शन किया और क्रूसेडर्स को 4-1 से पराजित किया। पहले लेग में वुल्व्स ने 2-0 आसान जीत दर्ज की थी।

मैच की शुरुआत हालांकि, इंग्लिश क्लब के लिए खराब रही और 13वें मिनट में रायन बेनेट के ओन गोल ने मेजबान टीम को आगे कर दिया।


वुल्व्स ने जल्द ही वापसी की। 15वें मिनट में राउन जिमिनेज ने अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।

मैच के 38वें मिनट में बेनेट ने गोल किया और इस बार वुल्व्स को बढ़त दिलाई। पहला हाफ समाप्त होने से पहले 45वें मिनट में जिमिनेज ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल किया।

दूसरा हाफ रोमांचक रहा। वुल्व्स ने लगातार अटैक किए और मेजबान टीम के डिफेंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, 77वें मिनट में डिफेंस से गलती हुई और जॉर्डन फोर्सिथ के ओन गोल ने वुल्व्स की जीत सुनिश्चित कर दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)