यूथ ओलम्पिक (तीरंदाजी) : क्वार्टर फाइनल में भारतीय मिश्रित टीम

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्यूनस आयर्स, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| सेलिन सतीर और आकाश ने अच्छा प्रदर्शन कर यहां जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में रविवार को तीरंदाजी की मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में सेलिन और आकाश की जोड़ी ने लॉरा विंकल और स्टानिसलाव चेरेमिस्किन की रूसी जोड़ी को मात दी।

भारतीय जोड़ी ने लॉरा और स्टानिलाव की जोड़ी को 6-2 (38-36, 38-34, 33-38, 38-34) से मात दी। आकाश और सेलिन ने अंत में कुल 147 अंक हासिल किए, वहीं रूसी जोड़ी को 142 अंक हासिल हुए।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)