युवा मलयालयी अभिनेता शेन निगम पर से हटाया गया प्रतिबंध

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 5 मार्च (आईएएनएस)| सुपरस्टार मोहनलाल के नेतृत्व वाले मलयालम संघ एएमएमए के हस्तक्षेप के बाद युवा अभिनेता शेन निगम पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है। 

एएमएमए ने नाराज प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ कई बार बातचीत की, जिसके बाद इस शर्त पर प्रतिबंध हटाने पर सहमति बनी की फिल्मों को लेकर अनुशासन न बरतने के कारण अभिनेता निगम अपनी दो फिल्मों के निर्माताओं को भरपाई करेंगे।


हालांकि, पहले जो मुआवजा मांगा गया था, वह एक मोटी रकम थी। वहीं मुद्दे के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने खुलासा किया कि इस मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है और निगम दो फिल्मों (‘व्हेल’ और ‘कुर्बानी’) में फिर से शामिल हो गए हैं, लेकिन वह उसी राशि का भुगतान करेंगे, जिस पर अंतिम फैसला लिया गया है।

प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा पिछले साल अभिनेता को किसी भी फिल्म में साइन न करने का फैसला लिया गया था। प्रतिबंध के बाद निगम (23) और निर्माताओं के बीच मतभेद जगजाहिर हुआ था। यह फैसला अभिनेता के अनुशासनहीनता के कारण लिया गया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)