युवाओं और महिलाओं ने लहर पैदा की : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 रतलाम, 13 मई (आईएएनएस)| देश के आम चुनाव में किसी भी दल के पक्ष में हवा या लहर न चलने की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं के पूरी ताकत से निकलने पर हर घर से एक लहर पैदा हो गई है।

 रतलाम में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक सभा में मोदी ने सोमवार को कहा, “कांग्रेस पूरे चुनाव के दौरान कहती रही कि इस बार कोई लहर नहीं है, लेकिन शुरुआती चरणों के बाद ही उन्हें समझ में आ गया। अब वे चुनाव परिणामों को लेकर दिल्ली से नई-नई कहानियां चला रहे हैं।”


मोदी ने आगे कहा, “इस चुनाव में समाज के दो वगरें ने सबसे ज्यादा सक्रियता दिखाई है। इनमें से एक है युवा नवमतदाता और दूसरा वर्ग माता-बहनों का है। चुनाव में वोट देने के लिए ये दोनों ही वर्ग पूरी ताकत से बाहर आए और हर घर से एक लहर पैदा हो गई।”

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को भारत माता की जय से तो दिक्कत है, मगर उन्हें मुझे (मोदी) को गाली देने में खुशी होती है। उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कि देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से।

उन्होंने आगे कहा, “देश में बोफोर्स घोटाला हुआ, पनडुब्बी घोटाला, हेलिकाप्टर घोटाला, टू जी घोटाला और उनसे इस पर सवाल करो तो जवाब मिलता है, ‘हुआ तो हुआ’।”


ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख दंगों को लेकर कहा था ‘हुआ तो हुआ’। मोदी ने इसका कई बार जिक्र किया और हर मामले को इसी से जोड़ने की कोशिश की।

मोदी ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा के लिए गलत नीति अपनाने और वर्तमान सरकार के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान को दिए गए जवाब पर कहा, “इनके राज में हमारे सपूतों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाते थे। आतंकी, नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे और ये लोग कहते थे ‘हुआ तो हुआ’।”

पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए आतंकी हमलों और हिदू आतंकवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नामदारों की गलत नीतियों के कारण देश भर में आए दिन बम विस्फोट होते थे। बम फोड़ने वालों के तार सीमा पर पाकिस्तान तक जाते थे। इन लोगों ने इस दौरान हिदू आतंकवाद का नया शिगूफा गढ़ दिया। हमारी महान परंपरा को बदनाम करने की कांग्रेस की जबरदस्त साजिश के कारण ही असली आतंकी बचते रहे और निर्दोषों का खून बहाते रहे। यही कारण है कि अब कांग्रेस आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात करने से डरती है।”

मोदी ने आईएनएस विराट पर राजीव गांधी द्वारा कथित तौर पर छुट्टियां मनाने का जिक्र नाम लिए बगैर किया और कहा, “देश के नामदार परिवार के लोग युद्धपोत का पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, और जब सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर बगैर डर के कहते हैं, ‘हुआ तो हुआ’। ये तीन शब्द नहीं हैं, यह कांग्रेस की विचाराारा है, कांग्रेस का अहंकार है।”

भोपाल गैस त्रासदी को लेकर भी मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिह पर मतदान न करने के लिए हमला किया, “देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, लोग अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं। मैं खुद अहमदबाद गया था वोट डालने, राष्ट्रपति भी कतार में खड़े थे, मगर दिग्गी राजा को न तो लोकतंत्र की चिता थी, न अपने कर्तव्य की, न तो मताधिकार की चिता थी। उन्हें तो अपनी चिता थी। कल रो रहे थे। इसलिए वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी। उनकी यहां के मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है, उम्मीदवार पसंद न हो, फिर भी मतदान केंद्र में अंदर तो जाना था।”

मोदी ने कहा, “आपको तो जाकिर नाईक से डर नहीं लगता, फिर अपने क्षेत्र के लोगों से क्यों डर लगता है। नई पीढ़ी को क्या शिक्षा दे रहे हैं, बहुत बड़ा पाप किया है, दिग्गी राजा ने।”

आदिवासी बहुल इलाके रतलाम में कांग्रेस पर आदिवासियों के लिए कुछ भी न करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “चार पीढ़ियां प्राानमंत्री रहीं, मगर उनके चश्मे में आदिवासी नजर नहीं आया। अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री बनने पर आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां चंद्रशेखर आजाद को नमन करने के साथ लेफ्टिनेंट धर्मेद्र सिंह को याद किया, जिन्होंने अभी हाल ही में युद्घपोत पर लगी आग बुझाने की कोशिश में खुद का बलिदान कर दिया था।

मालवा अंचल में रतलाम सहित आठ सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। राज्य की 29 सीटों में से 21 सीटों पर बीते तीन चरणों में मतदान हो चुका है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)