युवाओं को कट्टरपंथ से बचाने के लिए मोरक्को की खेल मुहीम

  • Follow Newsd Hindi On  

रबात, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अपने युवाओं को कट्टरपंथी बनने से रोकने के लिए और खेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोरक्को ने एक बड़े कार्यक्रम की शुरुआत की है। समाचार एजेंसी एमएपी की रिपोर्ट के अनुसार, किंग मोहम्मद-5 ने हाल ही में मारक्का में एक इंडोर सेमी-ओलम्पिक स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया। इस में पूल के अलावा मैदान भी हैं, जिसमें युवा नागरिकों को अभ्यास का मौका मिलेगा।

इसके साथ उन्हें हर संभव तरीके से अपने खेल संबंधी कौशल को बढ़ाने और कोचिंग की सुविधाएं भी मिलेंगी। इन सभी सुविधाओं में 3.1 करोड़ रुपये की लागत आई है।


यह खेल संघों के पुनरुत्थान में योगदान देगा और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनने हेतु नए एथलीटों की प्रशिक्षण में मदद करेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)