युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में किया ‘बॉटल कैप चैलेंज’, इन खिलाड़ियों को दी चुनौती

  • Follow Newsd Hindi On  
युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में किया 'बॉटल कैप चैलेंज', इन खिलाड़ियों को दी चुनौती

इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बॉटल कैप चैलेंज’ (Bottle Cap Challenge) छाया हुआ है। बॉलीवुड सितारों से ले कर आम लोग सभी इस चैलेंज का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं। अब क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस चैलेंज का वीडियो शेयर किया है।

सभी लोग ‘बॉटल कैप चैलेंज’ को एक्सेप्ट कर उसे अपने अंदाज में कर रहे हैं। युवराज सिंह ने भी बड़े अनोखे तरीके इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया। अन्य लोग जहां इस चैलेंज में अपने पैरों से बॉटल का ढक्कन खोल रहे हैं, वहीं युवराज ने इसमें अपना क्रिकेटर वाला तड़का लगाया।युवराज ने पैरों की बजाय क्रिकेट खेलते हुए बॉल से ढक्कन को खोला।


अक्षय कुमार ने किया जेसन स्टेथम का ‘बोतल कैप चैलेंज’, शेयर किया स्टंट का वीडियो

युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस चैलेंज का वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह है बॉटल कैप चैलेंज का मेरा वर्जन।’ इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शिखर धवन और क्रिस गेल को चैलेंज दिया है।

 


View this post on Instagram

 

Here’s my version of the #bottlecapchallenge . The challenge goes out to @brianlaraofficial @shikhardofficial @chrisgayle333 and @sachintendulkar who has to take this challenge as a left hander ?

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

युवराज ने इन सब खिलाड़ियों को यह चैलेंज बाएं हाथ से पूरा करने के लिए कहा, क्योंकि सचिन को छोड़ कर बाकी अन्य खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जबकि सचिन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सचिन तेंदुलकर इस चैलेंज को कैसे करते हैं।

बता दें कि बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बोतल कैप चैलेंज’ चल रहा है। इसकी शुरुआत एक्टर जेसन स्टेथम (Jason Sthatham) ने की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बोतल के साथ एक मजेदार स्टंट करते नजर आए। इस स्टंट में वह अपने स्टंट करते हुए अपने पैर से एक बार में बोतल की कैप को खोल देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर इस स्टंट को करने का चैलेंज दिया। यह चैलेंज इतना पॉपुलर हुआ कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने यह चैलेंज एक्सेप्ट किया और लोगों को इसे करने के लिए भी कहा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)