युवराज के संन्यास के ऐलान को सुनकर भावुक हुईं मां, पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले युवी

  • Follow Newsd Hindi On  
युवराज के संन्यास के ऐलान को सुनकर भावुक हुईं मां, पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले युवी

भारतीय क्रिकेट टीम के विध्वंसक बल्लेबाज और शानदार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने मुंबई के साउथ होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। युवराज के संन्यास लेने के ऐलान को सुन सामने बैठी उनकी मां के आंसू निकल आए। युवराज सिंह अपनी मां के काफी करीब हैं। संन्यास का ऐलान करने वक्त भी युवराज ने कहा कि मेरी मैं हमेशा मेरी ताकत रही है।

युवराज ने कहा कि ‘बचपन से मैंने अपने पिता का देश के लिए खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश की।’


 प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोले युवराज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है। युवराज ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है।

युवराज सिंह ने कहा कि मैंने कभी किसी चुनौती के आगे हार नहीं मानी चाहे वो क्रिकेट का मैच रहा हो या फिर कैंसर जैसी बीमारी। युवराज ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है।

अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए युवराज ने कहा कि, ‘अपने 25 साल के करियर और खास तौर पर 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है। इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, गिरना है, फिर उठना है और आगे बढ़ जाना है।’


जानकारी के मुताबिक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं। युवी विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेल सकते हैं।


भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐसा रहा करियर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)