500 टेस्ट विकेट लेने पर युवराज सिंह ने की ब्रॉड की तारीफ, फैंस से की ये अपील

  • Follow Newsd Hindi On  
500 टेस्ट विकेट लेने पर युवराज सिंह ने की ब्रॉड की तारीफ, फैंस से की ये अपील

भारतीय टीम पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) द्वारा टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने पर उनकी जमकर तारीफ की है। युवराज ने साथ ही सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह 2007 टी-20 विश्व कप में ब्रॉड द्वारा छह छक्के खाने को लेकर उनका मजाक न बनाएं।

युवराज ने कहा, “मैं जब भी ब्रॉड के बारे में कुछ लिखता हूं तो लोग उसे छह छक्कों से जोड़ देते हैं। आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि उन्होंने जो हासिल किया है उसकी तारीफ करें।” उन्होंने लिखा, “500 विकेट मजाक नहीं हैं, इसके लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता चाहिए। ब्रॉड आप महान हो। सलाम आपको।”



दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए ब्रॉड

मंगलवार को स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं जिन्होंने 800 का जादुई आंकड़ा छुआ है।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ब्रॉड को आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।


टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे, क्रेग ब्रेथवेट के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)