Zero balance bank accounts: जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं इन 8 बैंकों में अपने अकाउंट, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
Zero balance bank accounts: जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं इन 8 बैंकों में अपने अकाउंट, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

अक्सर देखा जाता है कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न होने के चलते बैंक ग्राहकों से जुर्माने के तौर पर बड़ी रकम वसूलते हैं। यदि आप अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) को नहीं बनाए रखना चाहते हैं, तो आपके लिए जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero balance account) का विकल्प बेहतर है। इस खाते में ग्राहकों को सामान्य बैंक खाते के उलट कोई भी न्यूनतम औसत बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लेकर ICICI और HDFC बैंक तक कई बैंक इन दिनों जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का विकल्प देते हैं। तो आप भी खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो आपके लिए जीरो बैलेंस अकाउंट सबसे बेहतर है।


इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 8 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। या फिर अपने सामान्य अकाउंट को इसमें बदलवा सकते हैं।

जीरो बैलेंस अकाउंट सुविधा देने वाले बैंकों की लिस्ट (List of zero balance bank accounts)

1. आईसीआईसीआई बैंक बचत खाता (ICICI Basic Savings Account)

2. एचडीएफसी बीएसबीडीए स्मॉल सेविंग्स अकाउंट (HDFC BSBDA Small Savings Account)


3. एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट (SBI Basic Savings Bank Account)

4. एक्सिस बैंक स्मॉल सेविंग्स अकाउंट (Axis Bank Small Basic Savings Account)

5. इंडस स्मॉल सेविंग्स अकाउंट (Indus Small Savings Account)

6. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक बेसिक बैंकिंग अकाउंट (Standard Chartered Bank’s Basic Banking Account)

7. आरबीएल बैंक अबैकस डिजिटल सेविंग्स अकाउंट (RBL Bank’s Abacus Digital Savings Account)

8. IDFC Bank Pratham-savings account (BSBDA)

ये हैं Zero balance accounts के फायदे

  • कोई ATM/डेबिट कार्ड चार्ज नहीं
  • फ्री नेट बैंकिंग
  • सैलरी अकाउंट की तरह होता है
  • Zero balance रखें
  • फ्री पासबुक और चेकबुक

यहाँ यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक बैंक खाते में लेनदेन की अपनी सीमा तय होती है। यह अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग भी हो सकता है।


ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 28 फीसदी घटा

State Bank of India: दूसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 6 गुना बढ़ा, शेयरों में 8 फीसदी की उछाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)