बॉलीवुड में सबसे लम्बे करियर की मल्लिका थी ज़ोहरा सहगल, 80 साल की उम्र में कैंसर को मात देकर फिल्मों में किया काम

  • Follow Newsd Hindi On  
बॉलीवुड में सबसे लम्बे करियर की मल्लिका थी ज़ोहरा सहगल, 80 साल की उम्र में कैंसर को मात देकर फिल्मों में किया काम

बॉलीवुड सिनेमा में सबसे लम्बे समय तक काम करने वाली मशहुर अभिनेत्री ज़ोहरा सहगल की आज जन्मतिथि है। डांसर के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ज़ोहरा ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता और 80 वर्ष की उम्र में कैंसर को मात देने के बाद भी कई फिल्मों में काम किया। ज़िंदादिली से जीवन बिताने वाली अदाकारा ने सबको ज़िंदादिली की एक मिसाल पेश की।

शुरूआती जीवन

ज़ोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 में यूपी के सहारनपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। जोहरा ने अपनी पढ़ाई क्वीन मैरी कॉलेज से पूरी की जहाँ उन्हें पर्दा रखना अनिवार्य था। वर्ष 1930 में जोहरा जर्मनी चली गईं और वहां मॉर्डन डांस की शिक्षा ली। बता दें कि उस समय ज़ोहरा ने अपने से आठ वर्ष छोटे हिन्दू व्यक्ति से शादी की थी।


करियर

ज़ोहरा सहगल को बेशक उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी। उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम 1946 में पहली फिल्म ‘धरती के लाल’ के साथ रखा। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया, लेकिन उनका फिल्मी सफर और अदाकाराओं से बिलकुल उल्टा रहा। उन्हें उनकी जवानी में निभाए किरदारों से ज़्यादा उनके दादी- नानी वाले किरदारों के लिए जाना जाता है।

फिल्मों में सबसे लम्बे करियर वाली ज़ोहरा सहगल ने कई फिल्में की जिनमें ‘चीनी कम’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल से’, ‘वीर ज़ारा’, ‘चलो इश्क लड़ाई में’, ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ आदि प्रमुख हैं।

ज़ोहरा ने 80 साल की उम्र में कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को हराया और काफी जिंदादिली के साथ अपनी जिंदगी जी। कुछ लोग उन्हें बड़ी बच्ची तो कुछ रंगमंच की दीदी भी कहते थे। अपनी अदाकारी के साथ- साथ उन्होंने अपने स्वभाव से भी सबका दिल जीता। भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाली महान अभिनेत्री ज़ोहरा सहगल ने 102 वर्ष की उम्र में 10 जुलाई 2014 को दुनिया को अलविदा कह दिया।


ज़ोहरा की बेटी किरण सहगल ने अपनी मां के ऊपर एक बायोग्राफी भी लिखी, जिसका नाम ‘ज़ोहरा सहगल: फैटी’ था।

पुरस्कार

फिल्मी दुनिया में अपने महान योगदान के लिए ज़ोहरा सहगल को साल 1998 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। साल 2010 में उन्हें पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)